True enjoyment comes from activity of the mind and exercise of the body; the two are ever united.
Wilhelm von Humboldt
Latest Posts:
- सोचा तो है विदाई आज मैं दिल से देती हूँ, ऐ 2020 तुम जाते जाते कुछ अच्छा कर जाना। संग ले जाना कोरोना की कडवी यादों को, दे जाना खुशियों का खजाना। ऐसा साल न आये जीवन में कभी, जिसने इंसानों को इंसानों से अलग किया। यादों में रह जाये 2020बस, गुजरे जीवन ऐसा रहें सब के सब हँस हँस। लौटाया है तूने भी बहुतकुछ जिसमें हैं नदियों का पानी,पेडों की हरियाली। बेसुध घूमते पशु पक्षी जो, ले रहे सांस होकर वनमाली। मिली है बहुत सी सीखें तुमसे, संभाले रखना प्रकृति उसे। अब और खेल न खेलना प्रभु, दे देना अब सुकून थोडी बहुत । -सविता
- Your limitation—it’s only your imagination.
- Push yourself, because no one else is going to do it for you.
- खुद को परखो खुद को जानो,अपने अंदर की संभावनायें जगाओ। चुभ रही है जो हृदय में ,उस चुभन को पुष्प बनाओ। परखो अपने अंदर की सच्चाई को, अच्छाई को ढाल बना लो। जीतोगे हर जंग मुसाफिर,जीतने की उम्मीद जगा लो। प्रकृति भी तुम्हें तोड न पायेगी ,बस आत्मविश्लेषण कर मनको उठा लो। खुद को परखो खुद को जानो,खुद की एक पहचान बना लो। सविता
- सोचा तो है नये साल में, कुछ ऐसा कर जायें हम। मन में आये विचारों को,पूरा कर दिखलायें हम। छोड देवें आलस्य प्रमाद को,अपनायें अच्छी आदतें। खुद बदलेंगे नये साल में, दिल में सहेजें जज्बातें। पिछली गलतियों को नदोहराकर ,प्रगति पथ पर बढना है । असफलताओं से सीख लेकर,चुनौतियां स्वीकार करना है । सविता
- “The difference between ordinary and extraordinary is that little extra.” -Jimmy Johnson
- तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
- ये तमीज कौन है? सब मुझे उससे बात करने को कह रहे हैं!!
Faith Quotes