By appstatushub
By appstatushub
In
Quote of the day
सच का दामन थम के रखो सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप जाके ह्रदय सांच है, ताके ह्रदय आप। बात बन जाएगी देखो, सच का दामन थम के रखो। सच कड़वा होता जरूर है, बात बन जाएगी कहकर तो देखो। इरादे नेक और मन में धैर्य रखो, जीत तेरी होगी ये मान के रखो। झूठ हार सकता है सत्य नहीं, ये बात सदा गांठ बांधकर रखो। झूठ कभी टिकता नहीं, सत्य कभी झुकता नहीं, ये भी मानकर रखो। गर्त में गिरा जा रहा है बुलंदियों का जहां, सच का दामन जो थामकर चाट पाते नहीं। झूठ से जुड़कर नाम कमा लोगे जरूर, झूठ से जुड़कर शान कमा लोगे जरूर, लेकिन खुद से कभी न भाग पाओगे, इतना तुम ज्ञान में रखो। रोज आएँगी चुनौतियां ये मानकर रखो जीत होगी देर सबेर जरूर एक दिन, तू सच का दामन थाम कर रखो। -सविता बर्णवाल
By appstatushub
By appstatushub
In
Friendship Quotes
दोस्ती हमारी है सबसे न्यारी, लगती है मुझे ये जान से भी प्यारी। सलामत रहे ये दोस्ती हमारी, हममें हो एकता यही है दुआ हमारी। दोस्ती हमारी ऐसी जो सालो बाद मिल चेहरे की रंगत लौटायी। व्हाट्सप्प ने हमारी पहचान करायी और चेहरे पर मुस्कराहट है लायी। बातों के सिलसिले ने महफ़िल सजायी, माहौल में जैसे खुशबू है छायी। बचपन की भूली बिसरी यादें जो आई, आँखों ने खाबों की दुनिया ऐसी पाई। अपनेपन की भावना इसने फिर जगाई, थोड़ी खूबसूरती मोबाइल ने बढ़ाई। दोस्ती हमारी है जान से भी प्यारी, भूली बिसरी यादों को ताजा करायी। सविता बर्णवाल
By appstatushub
In
Amazing Quotes
लड़कियाँ अपनी माँ की आन बान शान होती है लड़कियाँ। अपने पिता का अभिमान व भाई का गुमान होती है लड़कियाँ। घर की रौनक, त्याग व शक्ति की पैगाम होती हैं लड़कियाँ। नन्हीं सी कली, खूबसूरत संसार होती हैं लड़कियाँ। प्यार से देखो तो श्रृंगार, गलत नज़र से देखो तो अंगार भी होती हैं लड़कियाँ। सरलता की मूरतव जटिलता की किरदार होती हैं लड़कियाँ। ईश्वर की अनुपम वरदान व सृष्टि की पालनहार होती हैं लड़कियाँ। -Savita Barnwal
By appstatushub
By appstatushub
By appstatushub
By appstatushub
By appstatushub