By appstatushub
By appstatushub
In
Quote of the day
सच का दामन थम के रखो सांच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप जाके ह्रदय सांच है, ताके ह्रदय आप। बात बन जाएगी देखो, सच का दामन थम के रखो। सच कड़वा होता जरूर है, बात बन जाएगी कहकर तो देखो। इरादे नेक और मन में धैर्य रखो, जीत तेरी होगी ये मान के रखो। झूठ हार सकता है सत्य नहीं, ये बात सदा गांठ बांधकर रखो। झूठ कभी टिकता नहीं, सत्य कभी झुकता नहीं, ये भी मानकर रखो। गर्त में गिरा जा रहा है बुलंदियों का जहां, सच का दामन जो थामकर चाट पाते नहीं। झूठ से जुड़कर नाम कमा लोगे जरूर, झूठ से जुड़कर शान कमा लोगे जरूर, लेकिन खुद से कभी न भाग पाओगे, इतना तुम ज्ञान में रखो। रोज आएँगी चुनौतियां ये मानकर रखो जीत होगी देर सबेर जरूर एक दिन, तू सच का दामन थाम कर रखो। -सविता बर्णवाल
By appstatushub
By appstatushub
By appstatushub
By appstatushub
By appstatushub
In
Amazing Quotes
याद का दीपक जलता है जब आसानी से जो मिलता है, तो कौन उसे पूछता है। न मिले तो खोजता है। बचपन के दिन थे, बातें सुहानी थी। मेरे बाबा मेरे साथ थे, पर मुझमे वो बात न थी। जो उनने दिखाना चाहा, मैं देख न पायी। बालमन का चंचल पंछी, खेलने को दौड़ पड़ी। यादों का दीपक अक्सर, मेरे मन में जलता है, जो आसानी से मिल जाये उसे कोण पूछता है। काश वो दिन आ जाये, जो बाबा मेरे पास हो, अज्ञान का तिमिर हटाने को, चेतना का प्रकाश हो। अतीत की सुनी राहों में मन सुकून को ललचता है। बाबा की बातें याद कर, यादों का दीपक जलता है। सविता की कलम से
By appstatushub
By appstatushub
In
Poetry Quotes
वो लौह पुरुष हे लौह पुरुष हे युग के पुरुष, तू भारत माँ की शान । ऐसे वीर महापुरुष को, मेरा बारम्बार प्रणाम । भारत की एकता अखंडता को, तूने ही सुनिश्चित करवाया । आजादी का फौलादी इरादा, अपने मन में था भरमाया । राष्ट्रीय एकता स्वप्नद्रष्टा, सामंतशाही के उन्मूलनकारी । बारडोली के सत्याग्रह के जननायक, थे एक कठोर क्रन्तिकारी । सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन था, अद्भुद उपलब्धियों से भरा हुआ । भारत निर्माण में उनका योगदान भी अद्वितीय रहा । सविता की कलम से – Savita Barnwal
By appstatushub